Sahara Refund Portal hindi

Sahara Refund Portal hindi 45 दिन में मिलेगा सहारा इंडिया में अटका धन, सरकार ने लॉन्च कर दिया है,  रिफंड पोर्टल शुरुआत में जमाकर्तीओं को 10,000 रुपए तक लौटाए जाएंगे…

सहारा इंडिया में जिन लोगों का पैसा फंसा हुआ है, उन्हें 45 दिन में रिफंड मिल जाएगा। इसके लिए 18 जुलाई 2023 को  सहकारिता मंत्री अमित शाह ने CRSC- Sahara refund portal की शुरुआत की। पोर्टल की मदद से सहारा समूह की चार सहकारी. समितियों में करोड़ों लोगों के फंसे रुपए वापस मिलेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि शुरुआत में जमाकर्ताओं को 10,000 रुपए तक रिफंड मिलेगा। बाद में उन लोगों के लिए राशि बढ़ाई जाएगी। सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल का उद्देश्य सहारा समूह की सहकारी समितियों के सदस्यों के हितों की रक्षा करना है।

FAQ

Q. CRSC- Sahara refund portal के लिए करें अप्लाई?

Ans :- hitps://mocrefund.crcs.gov.in लिंक पर क्लिक कर रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q. फीस कितनी लगेगी ?

आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं लगेगा

Q किन किन दस्तावेज़ की होगी जरुरत

सदस्यता संख्या, जमा खाता संख्या, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, जमा प्रमाणपत्र या पासबुक की जरुरत होगी दावा राशि 50,000 रुपए से अधिक है तो पैन कार्ड भी जरूरी होगा।

Q. जिनका अधिक निवेश है, उनका क्या होगा?

पहले फेज में 4 करोड़ निवेशकों को रिफंड मिलेगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 5000 करोड़ रुपए के रिफंड के बाद हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उनसे ज्यादा फंड जारी करने का अनुरोध करेंगे, ताकि 10,000 रुपए से ज्यांदा राशि वाले निवेशकों को पूरा पैसा लोटाया जा सके |

Q. अभी कितना रिफंड मिलेगा?

पहले चरण में जमाकर्ताओं को 10,000 रुपए तक ही रिफंड मिलेगा। जमा राशि 50,000 हैं, तब भी 10,000 रुपए मिलेंगे।

फिलहाल 1.07 करोड़ निवेशकों की पूरा पैसा मिलेगा, क्योंकि उनमें से प्रत्येक का निवेश 10,000 रुपए तक है।

निवेशकों कौ पूरा पैसा लौटाया जा सके।

Sahara Refund Portal hindi

यह भी पढ़ें :- मन को शांत कैसे करे ?

Leave a comment