B.A के बाद क्या करें ?

नमस्ते दोस्तों ! B.A करने के बाद सभी का यह सवाल रहता है की वह B.A के बाद क्या करे “ba ke baad kya kare”

और बहुत से स्टूडेंट्स का B.A के बाद कुछ बनने का सपना होता है

लेकिन सही मार्गदर्शन नही मिलने के कारण स्टूडेंट्स सही निर्णय नही ले पाते है,

इस लेख में मे बताऊंगा की आप B.A के बाद क्या क्या कर सकते हो

BA ke baad kya kare

क्या कर सकते है :-
एम.ए :-

आप बी.ए के बाद अगर पढाई को आगे जारी रखना चाहते हैं तो आप एम.ए कर सकते है,

जो विषय अपने बी.ए में लिए है उसमे से ही किसी एक विषय में आप एम.ए कर सकते है.

बी.एड :

से तैयार नही है तो बी.एड न ही करे क्यूँ की इसमें आपको 2 साल का कोर्स करना होगा उसके बाद भी एग्जाम से चयन होगा

सामान्यतः B.A करने के बाद स्टूडेंट्स B.ED करने का ही सोचते है लेकिन अगर आप एक शिक्षक बनने के लिए मन

तो इसमें अगर आपकी रूचि नही है और सिर्फ अपने किसी घरवाले या मित्र के कहने पर कर रहे है तो न करे .

सरकारी नोकरी की तैयारी :

बी.ए करने के बाद आप सरकारी नोकरी की तेयारी कर सकते हो सामान्यत: सभी

गैर तकनिकी भर्तियों में स्नातक तक की पढाई ही मांगी जाती है, अगर आप तैयारी करना चाहे तो कर सकते है,

आजकल सब ऑनलाइन मिल जाता है आपको कहीं बाहर जाकर पढने की जरुरत भी नही पड़ेगी

आप घर बेठे अपने मोबाइल से भी पढ़ सकते है,

सिविल सेवाओं की तैयारी :

अगर आप पढने में सामान्य से अच्छे है और आपको सरकारी अधिकारी

जेसे IAS और IPS बनने का सपना है तो आप सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर सकते है,

लेकिन इसमें समय ज्यादा चाहिए क्यूँ की यह भारत का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है

व्यापार जगत में कदम :

बी.ए करने के बाद आप अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते है, कोई भी बिजनेस करने के लिए

आपको उस बिजनेस का गहन अध्ययन करना होगा, इसके लिए आप जो भी बिजनेस करना चाहते हें उससे संबधित

किसी भी कम्पनी में साल भर काम कर के देखे आप उस बिजनेस के लाभ और हानि का अध्ययन करे,

जब आपको उस बिजनेस को चलने का पूरा विश्वास हो जाये तब आप अपनी खुद की कंपनी/दुकान/संस्था खोल सकते हैं

धन्यवाद

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करे और कमेन्ट करे

यह भी पढ़े – UPSC की तैयारी कैसे करे

2 thoughts on “B.A के बाद क्या करें ?”

Leave a comment