RSMSSB CET Graduation Level result 2023

बोर्ड द्वारा RSMSSB CET Graduation Level result 2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है, और राजस्थान अधिनस्त बोर्ड के चेयरमेन श्रीमान हरिप्रसाद शर्मा का यह कहना है की परीक्षा का स्कोर जारी कर दिया है लेकिन न्यूनतम पासिंग मार्क्स का अभी निर्धारण नही किया जा रहा है, सीइटी स्नातक विज्ञप्ति के में बताई गयी सभी भर्तियों में जब विज्ञप्ति निकलेगी उनमे अलग अलग पासिंग मार्क बोर्ड निर्धारित कर के फॉर्म भरवा लिए जायेंगे

सीइटी स्नातक विज्ञप्ति में निम्नलिखित भर्तियाँ शामिल है

सीइटी 12th पास वाली परीक्षा का परिणाम भी जल्द जारी होने की सम्भावना है, आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे,

समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) के लिए विज्ञापन संख्या 09/2022 दिनांक 21.09.2022 जारी कर
ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 07.01.2023 (दो चरण) तथा

परीक्षा परिणाम

08.01.2023 (दो चरण) कुल चार चरणों में किया गया था।

इसी क्रम में उक्त परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों के अनुसार सामान्य वरीयता सूची तैयार की गई
है। अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक अपनी SSO ID पर जाकर देख सकते हैं। समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2022 में

विषयवार /भागवार प्रश्नों का विवरण एवं प्राप्तांको की गणना करने का सूत्र क्रमशः निम्नानुसार हैः-

set.wise विलोपित प्रश्नों का विवरणः-.

  1. अभ्यर्थी अपने प्रश्न पत्र पर अंकित चिन्ह का निम्नलिखित सूची से मिलानकर प्रश्न पत्र सेट के अनुसार

अपने प्राप्तांकों की गणना कर सकते हैं ।

07.01.2023 (प्रथम चरण)

कि प्रश्नों की संख्या (150) डिलीट प्रश्न संख्या (0)

अपना रिजल्ट यहाँ से चैक करे Click here
PDF यहाँ से डाउनलोड करे Click here
RSMSSB CET Graduation Level result 2023

Leave a comment