फेस को गोरा कैसे करे ?

अधिकांश लोग आजकल इन्टरनेट पर सर्च कर रहे है की “face ko gora kaise kare” हर इंसान चाहता है

की वो स्मार्ट लगे और अपने चहरे को गोरा और चमकदार बना सके इसलिए और हम इस ब्लॉग पोस्ट में

इसी टॉपिक “face ko gora kaise kare” के बारे में बताएँगे

तो में इसमें आपकी मदद कर सकता हूँ, में निचे कुछ टिप्स दे रहा हूँ

जो आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे

चाहे आप लड़के हो या लड़की दोनों के लिए कारगर होंगे:

फेस वाश:

जो भी अपने फेस को गोरा करना चाहते है वो सबसे पहले अपने चहरे को प्रदुषण से मुक्त रखने की कोशिश करे

इसके लिए आप अच्छा फेस वाश इस्तेमाल कर सकते है,

जिनकी स्किन ड्राई है वे लोग अलोवेरा वाला फेस वाश नहीं लगाये तो अच्छा है

फेस वाश खरीदते समय कंजूसी ना करे क्योंकि आपके चहरे का सवाल है dermatologist tested फेस वाश का इस्तेमाल करे

गुलाब जल का प्रयोग करे :

मोसम चाहे गर्मी का हो या सर्दी का अपने चहरे पर गुलाब जल लगाने की आदत डाल दे,

 गुलाब जल को एक स्प्रे वाली डिब्बी में भर दे और रात को सोने से पहले

अपने चहरे को अछे से धोंने के बाद गुलाब जल का स्प्रे अपने चहरे पर कर दे

 इससे आपके चहरे पर ढंडक होगी जो स्किन के लिए अच्छा होगा और दिन में बाहर जाने से पहले भी

एक बार स्प्रे कर दे जिससे सूर्य की हानिकारक UV किरणे आपके चहरे को ज्यादा नुकसान नही पंहुचा पायेगी

फेस पैक का इस्तेमाल :

फेस पैक आप घरेलु ही इस्तेमाल करे, घरेलु फेस पैक बनाने के लिए आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते है,

 एक कप बेसन में दूध/दही/मलाई जो भी आपके पास available हो  मिलकर उसमे कुछ दाने शक्कर और

टमाटर का पानी मिला कर अच्छे से चमच्च से हिलाए और अपने चहरे को साफ़ ठन्डे पानी से धोने के बाद

इस पैक को अपने चहरे पर सच्चे से स्क्रब करे और 15 मिनिट सूखने दे

उसके बाद साफ़ पानी से धो ले, ऐसा आप हफ्ते में 1-2 बार कर सकते है

भरपूर पानी पियें :-

पानी हमारी स्किन के लिए बहुत जरुरी होता है

एक अच्छी और सुन्दर त्वचा के लिए आपके शरीर में पानी उपयुक्त मात्रा में होना चाहिए,

इसलिए कोशिश करे दिन  में आप जितना ज्यादा पानी पी सके उतना पानी पियें  

रात में पानी की बोतल या जग अपने पास रखकर सोये ताकि आपकी जब भी नींद खुले आप पानी पी सके

यात्रा के दौरान पानी को बोतल अवश्य साथ में रखे जिससे आपके शरीर में पानी की पूर्ति होती रहे

घर पर या बाहर गुनगुने पानी के सेवन की आदत डाले जिससे आपकी स्किन स्वस्थ्य रहेगी

तनाव से दूर रहे

कभी कभी अत्यधिक तानाव से भी हमारी त्वचा काली हो जाती है इसलिए हमें तनाव से दूर रहना चाहिए तभी हम अपनी स्किन को ठीक कर पाएंगे एवं अपनी अलग ही पर्सनालिटी बना पाएंगे, जितना हो सके उतना खुश रहने का प्रयास करे, खुश रहने के लिए आप संगीत सुन सकते है कहीं परिवार या मित्र के साथ घूमने जा सकते है, आप महीने में एक बार पिकनिक पर जा सकते है, आप सन्डे को फिल्म देखने जा सकते है जिससे आप तनाव से दूर रह पाएंगे एवं ख़ुशी की अनुभूति कर सकते है

अगर ऊपर दिए गए चारो टिप्स को आप फॉलो करते हो तो आप कुछ ही दिनों में अपना एक गोरा और चमकदार चेहरा पाएंगे

आप गोरा होने के बाद किसी को आसानी से मनचाहे व्यक्ति से शादी कर सकोगे

फेस का गोरा होना हमें अलग ही ख़ुशी दिलाता है, फेस गोरा करने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सी विधियां आपको मिलेगी लेकिन हमारे द्वारा बताई हुई इस जानकारी से आप शत प्रतिशत गोरे हो जायेंगे बस आपको इन विधियों का नियमित इस्तेमाल करना होगा,

face ko gora kaise kare

यह भी पढ़े – दिमाग तेज कैसे करे ?

2 thoughts on “फेस को गोरा कैसे करे ?”

Leave a comment